इमरजेंसी में मरीजों और उनके परिजनों को सुविधा मुहैया कराने के लिए यथार्थ सुपर स्पेशयलिटी अस्पताल ने तीन शनिवार को गौतम बुद्ध नगर जिले में फ्री इमरजेंसी एंबुलेंस सर्विस की शुरुआत की.
नई दिल्ली/नोएडा : यथार्थ हास्पिटल ने नोएडा, ग्रेटर नोएडा और आसपास के क्षेत्र के मरीजों को राहत देने के मकसद से फ्री एंबुलेंस सर्विस शुरू करने का फैसला किया है. गौतम बुद्ध नगर में अस्पताल की इस पहल से इमरजेंसी की हालत में मरीजों और उनके परिजनों को काफी लाभ मिलेगा. ये फ्री इमरजेंसी एंबुलेंस सर्विस पूरे गौतम बुद्ध नगर जिले में 18 स्थानों पर उपलब्ध रहेगी. यथार्थ अस्पताल ने शनिवार को इस अभियान की शुरुआत की. इस सेवा को लॉन्च करने का मकसद गौतमबुद्ध नगर इलाके के लोगों को अचानक तबीयत बिगड़ने की स्थिति में जल्द से जल्द एंबुलेंस मुहैया कराना है.
किसी भी एमरजेंसी में एंबुलेंस की सहायता के लिए तीन यथार्थ अस्पतालों के साथ ही 18 अन्य स्थानो पर फ्री एंबुलेंस की सेवा मिलेगी. किसी भी तरह की मेडिकल इमरजेंसी की स्थिति में एंबुलेंस के लिए लोग 1800-330-0000 नंबर पर कॉल कर सकते हैं. यथार्थ ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स के चेयरमैन डॉ अजय त्यागी ने एंबुलेंस सेवा लॉन्च करते हुए कहा कि अक्सर ऐसा होता है कि रोड एक्सीडेंट हो जाने पर पीड़ित को अस्पताल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस नहीं मिल पाती. इस तरह की स्थिति में मरीजों को नुकसान पहुंचने की आशंकाएं रहती हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए यथार्थ ग्रुप ने ये एंबुलेंस सेवा शुरू की है. हमें गर्व है कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में हमारी ये एक और अहम पहल है.
Social Plugin