ग्वालियर । नई दिल्ली के पटपड़गंज स्थित मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल लगातार नई-नई टेक्नोलॉजी के साथ मरीजों को बेहतर इलाज देने की ओर अग्रसर है। दिल्ली-एनसीआर के साथ ही अस्पताल देश के बाकी शहरों में भी अपनी सेवाएं देने की तरफ बढ़ रहा है। इसी कड़ी में अब मैक्स अस्पताल पटपड़गंज ने मध्य प्रदेश के ग्वालियर में न्यूरो की ओपीडी सेवा शुरू की है। इस ओपीडी लांच के मौके पर एक जनजागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।
मैक्स अस्पताल पटपड़गंज ने ये ओपीडी ग्वालियर के श्री डायग्नोस्टिक सेंटर के साथ शुरू की है। हॉस्पिटल रोड स्थित श्री डायग्नोस्टिक सेंटर में हर महीने के आखिरी बुधवार को सुबह 11.30 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक इस ओपीडी में मरीज जा सकेंगे और स्पेशलिस्ट डॉक्टर से परामर्श ले सकेंगे। इस ओपीडी के शुरू होने से ग्वालियर समेत आसपास के इलाके के लोगों को लाभ पहुंचेगा।
डॉक्टर कपिल जैन ने कहा, न्यूरोसाइंस के फील्ड में लेटेस्ट तकनीक आने से इलाज के तरीके बदल गए हैं।
अब मिनिमली इनवेसिव सर्जरी की जा रही हैं जिनसे ट्रीटमेंट का पूरा मेथड ही बदल गया है और दिमाग व रीढ़ से जुड़े संवेदनशील केस में भी इलाज पूरी तरह बदल गया है। मैक्स अस्पताल पटपड़गंज में मौजूद हमारी न्यूरोसर्जरी की टीम हर तरह के उपकरण से सुसज्जित है जिससे वो हर तरह ही न्यूरोसर्जरी बेहतर तरीके से करने में सक्षम हैं। एडवांस व स्पेशल माइक्रोस्कोप की मदद से डॉक्टर माइक्रोस्कोपिक ब्रेन सर्जरी, माइक्रोस्कोपिक स्पाइन सर्जरी, मिनिमली इनवेसिव सर्जरी, एंडोस्कोपिक ब्रेन ट्यूमर सर्जरी, डीप ब्रेन सर्जरी, इमेज गाइडेड ब्रेन सर्जरी, ट्रांसनसल ब्रेन सर्जरी, एंडोस्कोपिक सीएएसएफ (सेरेब्रो- स्पाइनल फ्लूड ) लीक रिपेयर जैसी सर्जरी बहुत सही अंदाज में कर रहे हैं।
Social Plugin