तत्‍वन ई-क्‍लीनिक्‍स ने जबलपुर वासियों के लिए मेडिकल कैंप के आयोजन में दिया सहयोग: भारी संख्‍या में लोगों ने जांच करवयी

Ticker

15/recent/ticker-posts

तत्‍वन ई-क्‍लीनिक्‍स ने जबलपुर वासियों के लिए मेडिकल कैंप के आयोजन में दिया सहयोग: भारी संख्‍या में लोगों ने जांच करवयी

तत्‍वन ई-क्‍लीनिक्‍स ने जबलपुर वासियों के लिए मेडिकल कैंप के आयोजन में दिया सहयोग: भारी संख्‍या में लोगों ने जांच करवयी

तत्‍वन ई-क्‍लीनिक्‍स ने श्री मेडिकल स्‍टोर्स के सहयोग से जबलपुर में बड़े पैमाने पर टेलीमेडिसिन कंसल्‍टेशंस का आयोजन किया। 

मध्‍यप्रदेश विधानसभा के सदस्‍य श्री लखन घनघोरिया हर साल जबलपुर में एक मेडिकल शिविर का आयोजन करते हैं और इस साल टेलीमेडिसिन को भी शामिल कर उन्‍होंने इसे और बड़े स्‍तर पर आयोजित करवाया। कैंप को साकार करने में तत्‍वन ई-क्‍लीनिक्‍स ने अपने सहयोगी अस्‍पताल – महात्‍मा गांधी अस्‍पताल, जयपुर, राजस्‍थान के साथ मिलकर अहम् भूमिका निभायी। इस कैंप में, एमडी मेडिसिन डॉक्‍टरों की एक टीम ने हर मरीज़ की जांच की और पूरे समर्पण भाव के साथ उनकी परेशानियों को सुना। हाइ-ब्रॉडबैंड के इस्‍तेमाल ने पूरी प्रक्रिया को और भी सुगम तथा कुशल बनाने में मदद पहुंचायी। तत्‍वन ई-क्‍लीनिक्‍स की ग्राउंड टीम ने इस मेडिकल शिविर संबंधी सभी परिचालनों को सुगमतपूर्वक और समय पर पूरा किया। इस आयोजन का मकसद इस क्षेत्र में लोगों को टेलीकंसल्‍टेशन के बारे में जागरूक बनाना था। शिविर में भारी संख्‍या में लोगों ने भाग लिया, जो संभवत: पूरे देशभर में एक दिन में किसी भी टेलीमेडिसिन शिविर में प्रतिभागियों के लिहाज़ से सर्वाधिक है।

इस मौके पर, श्री लखन घनघोरिया, विधायक भी मुख्‍य अतिथि के रूप में उपस्थि‍त थे। उन्‍होंने कैंप में जांच के लिए आए लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ''ग्रामीण क्षेत्रों में हैल्‍थकेयर इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर के विकास और इसे मजबूत बनाने में इनोवेशन और टैक्‍नोलॉजी की भूमिका से इंकार नहीं किया जा सकता। तत्‍वन ई-क्‍लीनिक्‍स की इस पहल के चलते हजारों मरीज़ों को अपने गृहनगरों में बैठे-बैठे ही स्‍पेश्‍यलिस्‍ट कंसल्‍टेशन सुविधा का लाभ उठाने का मौका मिला। हमें आशा है कि आने वाले समय में तत्‍वन से मध्‍य प्रदेश के अन्‍य इलाकों को भी लाभ पहुंचेगा और वहां रहने वाले लोगों को स्‍पेश्‍यलिस्‍ट डॉक्‍टरों से परामर्श की सुविधा मिलेगी।''

तत्‍वन फ्रैंचाइज़ के मालिक श्री श्रीचंद बाथेजा ने इस कैंप के आयोजन में प्रमुख भूमिका निभायी है। उन्‍होंने कहा, ''हमारा मकसद इस इलाके में रह रहे लोगों के लिए बेहतरीन हैल्‍थकेयर सेवाएं प्रदान करना है ताकि मरीज़ों को इलाज के लिए दूर न जाना पड़े। महात्‍मा गांधी अस्‍पताल के डॉक्‍टरों का रवैया काफी सहयोगात्‍मक था और उन्‍होंने हर मरीज़ को पूरा समय दिया और धैर्यपूर्वक उनकी तकलीफों को जाना। मुझे यकीन है कि यह जबलपुर में टेलीमेडिसिन की शुरुआत है, जल्‍द ही हम तत्‍वन के साथ एक और कैंप का आयोजन करेंगे।''

मध्‍यप्रदेश विधानसभा के सदस्‍य श्री लखन घनघोरिया हर साल जबलपुर में एक मेडिकल शिविर का आयोजन करते हैं और इस साल टेलीमेडिसिन को भी शामिल कर उन्‍होंने इसे और बड़े स्‍तर पर आयोजित करवाया। कैंप को साकार करने में तत्‍वन ई-क्‍लीनिक्‍स ने अपने सहयोगी अस्‍पताल – महात्‍मा गांधी अस्‍पताल, जयपुर, राजस्‍थान के साथ मिलकर अहम् भूमिका निभायी। इस कैंप में, एमडी मेडिसिन डॉक्‍टरों की एक टीम ने हर मरीज़ की जांच की और पूरे समर्पण भाव के साथ उनकी परेशानियों को सुना। हाइ-ब्रॉडबैंड के इस्‍तेमाल ने पूरी प्रक्रिया को और भी सुगम तथा कुशल बनाने में मदद पहुंचायी। तत्‍वन ई-क्‍लीनिक्‍स की ग्राउंड टीम ने इस मेडिकल शिविर संबंधी सभी परिचालनों को सुगमतपूर्वक और समय पर पूरा किया। इस आयोजन का मकसद इस क्षेत्र में लोगों को टेलीकंसल्‍टेशन के बारे में जागरूक बनाना था। शिविर में भारी संख्‍या में लोगों ने भाग लिया, जो संभवत: पूरे देशभर में एक दिन में किसी भी टेलीमेडिसिन शिविर में प्रतिभागियों के लिहाज़ से सर्वाधिक है।  इस मौके पर, श्री लखन घनघोरिया, विधायक भी मुख्‍य अतिथि के रूप में उपस्थि‍त थे। उन्‍होंने कैंप में जांच के लिए आए लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ''ग्रामीण क्षेत्रों में हैल्‍थकेयर इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर के विकास और इसे मजबूत बनाने में इनोवेशन और टैक्‍नोलॉजी की भूमिका से इंकार नहीं किया जा सकता। तत्‍वन ई-क्‍लीनिक्‍स की इस पहल के चलते हजारों मरीज़ों को अपने गृहनगरों में बैठे-बैठे ही स्‍पेश्‍यलिस्‍ट कंसल्‍टेशन सुविधा का लाभ उठाने का मौका मिला। हमें आशा है कि आने वाले समय में तत्‍वन से मध्‍य प्रदेश के अन्‍य इलाकों को भी लाभ पहुंचेगा और वहां रहने वाले लोगों को स्‍पेश्‍यलिस्‍ट डॉक्‍टरों से परामर्श की सुविधा मिलेगी।''  तत्‍वन फ्रैंचाइज़ के मालिक श्री श्रीचंद बाथेजा ने इस कैंप के आयोजन में प्रमुख भूमिका निभायी है। उन्‍होंने कहा, ''हमारा मकसद इस इलाके में रह रहे लोगों के लिए बेहतरीन हैल्‍थकेयर सेवाएं प्रदान करना है ताकि मरीज़ों को इलाज के लिए दूर न जाना पड़े। महात्‍मा गांधी अस्‍पताल के डॉक्‍टरों का रवैया काफी सहयोगात्‍मक था और उन्‍होंने हर मरीज़ को पूरा समय दिया और धैर्यपूर्वक उनकी तकलीफों को जाना। मुझे यकीन है कि यह जबलपुर में टेलीमेडिसिन की शुरुआत है, जल्‍द ही हम तत्‍वन के साथ एक और कैंप का आयोजन करेंगे।''  कैंप का आयोजन 1 मार्च 2023 को रामलीला मंच, जबलपुर में किया गया था। इसमें 500 से अधिक लोगों ने भाग लिया और स्‍पेश्‍यलिस्‍ट डॉक्‍टरों से परामर्श की सुविधा का लाभ उठाया। इन मरीज़ों को मुफ्त परामर्श के अलावा कैंप में मुफ्त दवाओं की भी सुविधा मिली।  श्री आयुष मिश्रा, सीईओ, तत्‍वन ई-क्‍लीनिक्‍स ने कहा, ''इस कैंप का आयोजन ऐसे महत्‍वपूर्ण समय में हुआ जबक पूरे देश में हैल्‍थकेयर सैक्‍टर बदलाव के दौर से गुजर रहा है। मैं अपने फ्रैंचाइज़ पार्टनर श्री श्रीचंद बाथेजा को बधाई देता हूं कि उन्‍होंने हम पर भरोसा किया और साथ ही, श्री घनघोरिया का भी आभारी हूं जिन्‍होंने हमें यह अवसर दिया। यह इवेंट हमें इस रूप में लंबे समय तक याद रहेगा कि इसकी बदौलत हम तत्‍वन को लास्‍ट माइल तक हैल्‍थकेयर सेवाओं को पहुंचाने में सफल रहे।''  तत्‍वन द्वारा आयोजित इन शिविरों में ग्रामीण भारत के लोगों को स्‍तरीय सेवाएं किफायती खर्च में उपलब्‍ध होती हैं। इन शिविरों का आयोजन भारत के हर छोटे से छोटे गांवों और नगरों तक पहुंच बनाकर वहां मेडिकल सेवाएं उपलब्‍ध कराने और उन मरीज़ों का जीवन बचाने के लिए किया जाता है जिनकी पहुंच प्रीमियम हैल्‍थकेयर सेवाओं तक काफी कम है।

कैंप का आयोजन 1 मार्च 2023 को रामलीला मंच, जबलपुर में किया गया था। इसमें 500 से अधिक लोगों ने भाग लिया और स्‍पेश्‍यलिस्‍ट डॉक्‍टरों से परामर्श की सुविधा का लाभ उठाया। इन मरीज़ों को मुफ्त परामर्श के अलावा कैंप में मुफ्त दवाओं की भी सुविधा मिली।

श्री आयुष मिश्रा, सीईओ, तत्‍वन ई-क्‍लीनिक्‍स ने कहा, ''इस कैंप का आयोजन ऐसे महत्‍वपूर्ण समय में हुआ जबक पूरे देश में हैल्‍थकेयर सैक्‍टर बदलाव के दौर से गुजर रहा है। मैं अपने फ्रैंचाइज़ पार्टनर श्री श्रीचंद बाथेजा को बधाई देता हूं कि उन्‍होंने हम पर भरोसा किया और साथ ही, श्री घनघोरिया का भी आभारी हूं जिन्‍होंने हमें यह अवसर दिया। यह इवेंट हमें इस रूप में लंबे समय तक याद रहेगा कि इसकी बदौलत हम तत्‍वन को लास्‍ट माइल तक हैल्‍थकेयर सेवाओं को पहुंचाने में सफल रहे।''

तत्‍वन द्वारा आयोजित इन शिविरों में ग्रामीण भारत के लोगों को स्‍तरीय सेवाएं किफायती खर्च में उपलब्‍ध होती हैं। इन शिविरों का आयोजन भारत के हर छोटे से छोटे गांवों और नगरों तक पहुंच बनाकर वहां मेडिकल सेवाएं उपलब्‍ध कराने और उन मरीज़ों का जीवन बचाने के लिए किया जाता है जिनकी पहुंच प्रीमियम हैल्‍थकेयर सेवाओं तक काफी कम है।