मेरठ में मैक्स मेड सेंटर में ये ओपीडी सेवा शुरू की गई है. हर महीने के पहले व तीसरे बुधवार को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक ये ओपीडी सेवा चलेगी. इस ओपीडी के शुरू होने से मेरठ व आसपास के लोगों का कैंसर इलाज के लिए दूसरे शहरों में जाना बचेगा, इससे उनका टाइम तो सेव होगा ही, साथ ही पैसे की भी बचत होगी.
मैक्स अस्पताल पटपड़गंज में सर्जिकल ऑन्कोलॉजी विभाग के डायरेक्टर डॉक्टर नितिन लीखा की मौजूदगी में इस ओपीडी सेवा को लॉन्च किया गया. इस मौके पर उन्होंने लोगों को बताया कि कैंसर का समय पर डायग्नोज होना कितना महत्वपूर्ण है.
डॉक्टर नितिन लीखा ने कहा, ऑन्कोलॉजी के क्षेत्र में काफी तरक्की हुई है, जिससे इस तरह के कैंसर का जल्द पता लग जाने से अच्छे रिजल्ट आ सकते हैं. इसलिए यह बताना अनिवार्य है कि रोग के बारे में जागरूकता काफी अहम है. हाल ही में एडवांस रोबोटिक सर्जरी ने कैंसर के इलाज को काफी मजबूती दी है. 3-डी इमेज प्रदान करने वाला रोबोट-समर्थित कंसोल सर्जन को बंद संकीर्ण स्थानों में काम करने में मदद करता है जहां लेप्रोस्कोपिक सर्जरी करना भी मुश्किल हो सकता है. इससे रिकंस्ट्रक्शन में भी मदद मिलती है. मेरठ में विशेषज्ञ डॉक्टरों की उपलब्धता के कारण इस ओपीडी के शुरू होने से स्थानीय निवासियों को प्राथमिक परामर्श और विशेषज्ञ राय के लिए कम यात्रा के मामले में लाभ होगा.’’
डॉक्टर नितिन ने आगे कहा, ‘’भारत में कैंसर के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, ऐसे में इससे मिलकर लड़ना बेहद जरूरी है. हमारे विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम एडवांस तकनीक की मदद से बेस्ट पॉसिबल इलाज देने के प्रयास कर रही है. मेरठ में कैंसर ओपीडी शुरू हो जाने से भी मरीजों को कैंसर का पता लगाने और उसका इलाज कराने में काफी फायदा मिलेगा. हमारे पास कीमोथेरेपी देने वाली भी स्पेशलाइज्ड टीम है, जिस तरह का मरीज होता है उसी के हिसाब से इलाज दिया जाता है. साथ ही ट्रीटमेंट के बाद मरीजों का सही से ध्यान रखा जाता है. देश पर बढ़ रहे कैंसर के लोड के चलते ये जरूरी है कि लोगों में कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाई जाए. क्योंकि कैंसर के मामले में देरी होने से मरीज के हालात बिगड़ जाते हैं और समय पर इलाज न मिलने से अनहोनी का खतरा रहता है.’’
मैक्स अस्पताल पटपड़गंज मेरठ से बहुत ही कम दूरी पर है. महज एक घंटे में यहां का कोई भी मरीज मैक्स पटपड़गंज पहुंच सकता है, जहां तमाम तरह के एडवांस इलाज उपलब्ध हैं.
Social Plugin