आई कैन केयर ने आयोजित किया पहला मास्टर्स ट्रेनिंग प्रोग्राम, तंबाकू के खिलाफ अभियान

Ticker

15/recent/ticker-posts

आई कैन केयर ने आयोजित किया पहला मास्टर्स ट्रेनिंग प्रोग्राम, तंबाकू के खिलाफ अभियान

आई कैन केयर ने आयोजित किया पहला मास्टर्स ट्रेनिंग प्रोग्राम, तंबाकू के खिलाफ अभियान

फरीदाबाद, 14 अगस्त 2023: भारत में 267 मिलियन से ज्यादा लोग ऐसे हैं जो तंबाकू का सेवन करते हैं और कैंसर का भी शिकार हो जाते हैं. इस तरह के मामलों में कैंसर से बचाव के लिए आई कैन केयर (IcanCaRe) नाम का हेल्थ टेक स्टार्टअप काम कर रहा है, जो केयर के साथ रिहैबिलिटेशन भी मुहैया करा रहा है. आई कैन केयर तंबाकू को कम करने के मकसद से अपना पहला तीन दिवसीय रेजिडेंशियल मास्टर्स ट्रेनिंग प्रोग्राम फरीदाबाद में 13 से 15 अगस्त के बीच आयोजित कर रहा है.

मैक्स इंस्टीट्यूट ऑफ कैंसर केयर वैशाली, नोएडा में सर्जिकल ऑन्कोलॉजी के डायरेक्टर, पीपीजी व आई कैन केयर के फाउंडर डॉक्टर पवन गुप्ता ने कहा, ''तंबाकू समाप्ति के लिए ICanCare का उद्देश्य 10,000 स्पेशलिस्ट बनाने और पूरे भारत में अधिक से अधिक मेडिकल फ्रेटरनिटी को अवेयर करना है. तंबाकू का सेवन करने वाले मरीज आज लगभग सभी सेंटर्स में हैं, ऐसे में मेडिकल फील्ड के लोगों की नैतिक जिम्मेदारी भी है कि वो लोगों को तंबाकू छोड़ने के लिए कोशिशें करें.'' 

आई कैन केयर ने आयोजित किया पहला मास्टर्स ट्रेनिंग प्रोग्राम, तंबाकू के खिलाफ अभियान

फरीदाबाद में आयोजित हो रहे इस तीन दिवसीय मास्टर ट्रेनिंग प्रोग्राम में जो प्रतिभागी होंगे वो प्रमाणित तंबाकू समाप्ति विशेषज्ञ, तंबाकू समाप्ति कार्यक्रम चलाने वाले संस्थानों की फैकल्टी, निजी डॉक्टर्स और राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम द्वारा अनुशंसित उम्मीदवार हैं.

मास्टर्स ट्रेनिंग के दौरान तंबाकू की आदत छुड़ाने वाले स्पेशलिस्ट को ट्रेनिंग दी जाएगी कि कैसे वो तंबाकू का सेवन करने वाले अपने पेशेंट को सफलतापूर्वक ठीक करें. इस मास्टर्स प्रोग्राम में तंबाकू स्पेशलिस्ट को प्रशिक्षण देना, तंबाकू से जुड़े एंबेसडर और मार्शल को ट्रेनिंग देना है. आई कैन विन फाउंडेशन के इस कार्यक्रम को बजाज इलेक्ट्रिकल्स फाउंडेशन द्वारा सहयोग किया गया है.

एक्सपर्ट का कहना है कि तंबाकू समाप्ति प्रशिक्षण कार्यक्रमों को प्रभावशाली बनाने के लिए इससे जुड़ी फैकल्टी का डेवलप होना बेहद आवश्यक है. इसके अलावा तंबाकू से मुक्ति के लिए अच्छी स्ट्रैटेजी की जरूरत है जिससे तंबाकू को सही रूप में कंट्रोल किया जा सके.

रेजिडेंशियल ट्रेनिंग प्रोग्राम के दौरान तंबाकू को खत्म करने से जुड़े विषयों पर चर्चा की जाएगी. इसमें ओरल कैविटी की स्क्रीनिंग, जेनेटिक्स और तंबाकू, रिलैप्स प्रिवेंशन, दवा लिखना, खुद ही दवाई लेने के नुकसान, क्षमता निर्माण और ग्रुप प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा की जाएगी.