मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल्स गुरुग्राम पहला अस्पताल है जो स्किन और हेयर के लिए एस्थेटिक और मेडिकल ट्रीटमेंट मुहैया कराता हैI
विभाग में टेक्नोलॉजी एडवांसमेंट वाले उपकरण और डिवाइस से इलाज किया जाता हैI
गुरुग्राम,14 फ़रवरी 2024: मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल्स गुरुग्राम ने दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में अपनी तरह के पहले स्किन और हेयर ट्रीटमेंट देने वाले क्लीनिक मैरिंगो एशिया एलिगेंसिया की शुरुआत की है. आमतौर पर डर्माटोलॉजी और अन्य स्किन स्पेशलाइजेशन क्लीनिक आउटसोर्स किए जाते हैं. मैरिंगो एशिया एलिगेंसिया को डॉक्टर संदीप कश्यप और डॉक्टर जयश्री नूर, लीड करते हैं, डॉक्टर प्रज्ञा पुंज और डॉक्टर शोभिता गुप्ता उनकी मदद करते हैं.
मैरिंगो एशिया एलिगेंसिया क्लिनिक और डॉक्टरों की टीम का उद्देश्य एक ही छत के नीचे स्किन संबंधी और ट्राइकोलॉजिकल जरूरतों की केयर देना है. क्लिनिक में अनुभवी डर्मेटोलॉजिस्ट, , ट्राइकोलॉजिस्ट और एडवांस तकनीक से लैस स्पेशल टेक्नीशियन की टीम है. मरीज यहां पर्सनलाइज्ड परामर्श और स्पेशल ट्रीटमेंट प्लान के जरिए इलाज पा सकते हैं.
मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल्स गुरुग्राम में एलिगेंसिया स्किन एंड हेयर क्लिनिक के एचओडी डॉक्टर संदीप कश्यप ने कहा,* ''हमें अपने नए स्किन एंड हेयर क्लिनिक, एलिगेंसिया की शुरुआत करते हुए खुशी हो रही है, जो कॉम्प्रिहेंसिव हेल्थ केयर देने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है. इस लॉन्च के साथ, हम त्वचा विज्ञान और ट्राइकोलॉजिकल देखभाल में नए मानक स्थापित करना चाहते हैं. हम यह सुनिश्चित करना चाहते है कि हमारे मरीजों को इलाज और सेवा हाई क्वालिटी मिले.
इस क्लिनिक में कई तरह की सेवाएं मिलेंगी जिसमें एडवांस स्किन रिजुवेनेशन ट्रीटमेंट, हेयर ट्रांसप्लांट प्रक्रिया, मुंहासों का इलाज, लेजर हेयर रिमूवल, पिगमेंटेशन में कमी, निशान हटाने, हेयर रिस्टोरेशन थेरेपी, डर्मेटोलॉजिकल सर्जरी, और सौंदर्य उपचार व्यक्ति में विश्वास बढ़ाते हैं.मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल्स गुरुग्राम में फैसिलिटी डायरेक्टर नीता रजवार ने कहा*, ''हम हर व्यक्ति की स्वस्थ त्वचा और बालों के महत्व को समझते हैं, और हमारी टीम मरीजों को उनके सौंदर्य और थेराप्यूटिक लक्ष्यों को हासिल करने में मदद करने के लिए समर्पित है. चाहे मेडिकल चिंताएं हों या कोई समस्या बढ़ रही हो, हमारा क्लिनिक एक्सपर्टीज के साथ बेहतर रिजल्ट देने के लिए समर्पित है.
हेयर ट्रांसप्लांट और कॉस्मेटिक सर्जरी के लिए भारत एक पसंदीदा जगह के रूप में उभरा है. कुछ इलाज तो ऐसे हैं जिनके लिए न सिर्फ पड़ोसी देशों और एशिया पैसिफिक रीजन से मरीज आते हैं बल्कि विकसित देशों सहित दुनिया के अन्य हिस्सों से भी मरीज यहां आकर अपना इलाज करा रहे हैं. भारत में हेयर ट्रांसप्लांट उद्योग में हाल के वर्षों में काफी वृद्धि हुई है. भारत में सालाना लगभग 350,000 हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी होती हैं.मेडिकल टूरिज्म के लिए भारत काफी पॉपुलर है, यहां किफायती इलाज, स्किल्ड मेडिकल एक्सपर्ट और एडवांस टेक्नोलॉजी उपलब्ध रहती है. पिछले एक दशक में भारत में हेयर ट्रांसप्लांट इंडस्ट्री में 192 फीसदी का इजाफा हुआ है. ग्रूमिंग की बढ़ती जागरूकता के कारण हेयर प्रॉब्लम्स के समाधान की मांग बढ़ गई है. लोगों ने अपने आत्मसम्मान और आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए इन इलाजों को अपनाना शुरू किया है. किफायती, क्वालिटी, क्लिनिकल एक्सीलेंस, स्किल्ड सर्जन और नो वेटिंग पीरियड के साथ भारत एक लोकप्रिय मेडिकल टूरिज्म स्पॉट के रूप में उभर रहा है.
गुरुग्राम,14 फ़रवरी 2024: मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल्स गुरुग्राम ने दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में अपनी तरह के पहले स्किन और हेयर ट्रीटमेंट देने वाले क्लीनिक मैरिंगो एशिया एलिगेंसिया की शुरुआत की है. आमतौर पर डर्माटोलॉजी और अन्य स्किन स्पेशलाइजेशन क्लीनिक आउटसोर्स किए जाते हैं. मैरिंगो एशिया एलिगेंसिया को डॉक्टर संदीप कश्यप और डॉक्टर जयश्री नूर, लीड करते हैं, डॉक्टर प्रज्ञा पुंज और डॉक्टर शोभिता गुप्ता उनकी मदद करते हैं.
मैरिंगो एशिया एलिगेंसिया क्लिनिक और डॉक्टरों की टीम का उद्देश्य एक ही छत के नीचे स्किन संबंधी और ट्राइकोलॉजिकल जरूरतों की केयर देना है. क्लिनिक में अनुभवी डर्मेटोलॉजिस्ट, , ट्राइकोलॉजिस्ट और एडवांस तकनीक से लैस स्पेशल टेक्नीशियन की टीम है. मरीज यहां पर्सनलाइज्ड परामर्श और स्पेशल ट्रीटमेंट प्लान के जरिए इलाज पा सकते हैं.
मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल्स गुरुग्राम में एलिगेंसिया स्किन एंड हेयर क्लिनिक के एचओडी डॉक्टर संदीप कश्यप ने कहा,* ''हमें अपने नए स्किन एंड हेयर क्लिनिक, एलिगेंसिया की शुरुआत करते हुए खुशी हो रही है, जो कॉम्प्रिहेंसिव हेल्थ केयर देने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है. इस लॉन्च के साथ, हम त्वचा विज्ञान और ट्राइकोलॉजिकल देखभाल में नए मानक स्थापित करना चाहते हैं. हम यह सुनिश्चित करना चाहते है कि हमारे मरीजों को इलाज और सेवा हाई क्वालिटी मिले.
इस क्लिनिक में कई तरह की सेवाएं मिलेंगी जिसमें एडवांस स्किन रिजुवेनेशन ट्रीटमेंट, हेयर ट्रांसप्लांट प्रक्रिया, मुंहासों का इलाज, लेजर हेयर रिमूवल, पिगमेंटेशन में कमी, निशान हटाने, हेयर रिस्टोरेशन थेरेपी, डर्मेटोलॉजिकल सर्जरी, और सौंदर्य उपचार व्यक्ति में विश्वास बढ़ाते हैं.
मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल्स गुरुग्राम में फैसिलिटी डायरेक्टर नीता रजवार ने कहा*, ''हम हर व्यक्ति की स्वस्थ त्वचा और बालों के महत्व को समझते हैं, और हमारी टीम मरीजों को उनके सौंदर्य और थेराप्यूटिक लक्ष्यों को हासिल करने में मदद करने के लिए समर्पित है. चाहे मेडिकल चिंताएं हों या कोई समस्या बढ़ रही हो, हमारा क्लिनिक एक्सपर्टीज के साथ बेहतर रिजल्ट देने के लिए समर्पित है.
हेयर ट्रांसप्लांट और कॉस्मेटिक सर्जरी के लिए भारत एक पसंदीदा जगह के रूप में उभरा है. कुछ इलाज तो ऐसे हैं जिनके लिए न सिर्फ पड़ोसी देशों और एशिया पैसिफिक रीजन से मरीज आते हैं बल्कि विकसित देशों सहित दुनिया के अन्य हिस्सों से भी मरीज यहां आकर अपना इलाज करा रहे हैं. भारत में हेयर ट्रांसप्लांट उद्योग में हाल के वर्षों में काफी वृद्धि हुई है. भारत में सालाना लगभग 350,000 हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी होती हैं.मेडिकल टूरिज्म के लिए भारत काफी पॉपुलर है, यहां किफायती इलाज, स्किल्ड मेडिकल एक्सपर्ट और एडवांस टेक्नोलॉजी उपलब्ध रहती है. पिछले एक दशक में भारत में हेयर ट्रांसप्लांट इंडस्ट्री में 192 फीसदी का इजाफा हुआ है. ग्रूमिंग की बढ़ती जागरूकता के कारण हेयर प्रॉब्लम्स के समाधान की मांग बढ़ गई है. लोगों ने अपने आत्मसम्मान और आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए इन इलाजों को अपनाना शुरू किया है. किफायती, क्वालिटी, क्लिनिकल एक्सीलेंस, स्किल्ड सर्जन और नो वेटिंग पीरियड के साथ भारत एक लोकप्रिय मेडिकल टूरिज्म स्पॉट के रूप में उभर रहा है.
Social Plugin