मुंबई: द इंडियन स्कूल ऑफ यूरोलॉजी ने यूरोलॉजी सोसाइटी ऑफ इंडिया के साथ मिलकर दो दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया, जिसे 'हैंड्स ऑन कैडेवर' नाम दिया गया. ये वर्कशॉप किडनी रिट्रीवल और ट्रांसप्लांट पर आधारित थी, जो द रीजनल कम स्टेट ऑर्गन एंड टिशू ट्रांसप्लांट ऑर्गेनाइजेशन, भारत सरकार और यूएसआई के ट्रांसप्लांट विभाग के साथ मिलकर आयोजित की गई.
यूरोलॉजिस्ट, रोबोटिक एंड किडनी ट्रांसप्लांट सर्जन डॉक्टर विकास जैन इस क्षेत्र का काफी जाना-पहचाना नाम है, जिन्हें इस वर्कशॉप में मेंटॉर और फैकल्टी के तौर पर बुलाया गया. डॉक्टर जैन ने युवा यूरोलॉजिस्ट को अपनी एक्सपर्टीज से रूबरू कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और युवा प्रोफेशनल्स को जटिल कला और तकनीक के जरिए किडनी ट्रांसप्लांट के बारे में बताया.
देशभर के अलग-अलग हिस्सों से इस दो दिवसीय वर्कशॉप में 24 यूरोलॉजिस्ट पहुंचे. इस वर्कशॉप का प्राइमरी फोकस ऑर्गन रिट्रीवल, डोनर नेफ्रेक्टोमी (ओपन व लेप्रोस्कोपिक तकनीक दोनों), किडनी ट्रांसप्लांटेशन और हीमोडायलिसिस के लिए वैस्कुलर एक्सेस के बारे में व्यापक जानकारी देना था.
रियल सर्जिकल अनुभव देने के उद्देश्य से इस वर्कशॉप में डेड बॉडी का भी इस्तेमाल किया गया. इससे यहां पहुंचे यूरोलॉजिस्ट को एक अच्छे वातावरण में प्रैक्टिकल एक्सपीरियंस मिला, कॉम्प्लेक्स यूरोलॉजिकल सर्जरी करने की समझ और स्किल में इजाफा हुआ.
वर्कशॉप में पहुंचे प्रतिभागियों ने डॉक्टर विकास जैन के अनुभव और विशेषज्ञता का लाभ उठाते हुए किडनी ट्रांसप्लांट की बारीकियों को सीखा. इंटरैक्टिव सेशंस के जरिए नॉलेज का आदान-प्रदान हुआ जिससे अच्छा माहौल बना और सभी ने आपस में बातचीत की, सवाल-जवाब हुए और चर्चाएं कीं.
डॉक्टर विकास जैन ने वर्कशॉप के बारे में बताया, ''यूरोलॉजी के मामलों में थ्योरी और प्रैक्टिकल नॉलेज के बीच के अंतर को खत्म करना जरूरी है, खासकर किडनी ट्रांसप्लांटेशन के मामले में. युवा यूरोलॉजिस्ट के लिए ये वर्कशॉप स्किल्स को रिफाइन करने और जटिल मामलों को हैंडल करने में कॉन्फिडेंस पैदा करने के लिए एक शानदार अवसर थी.
इस इवेंट के जरिए यूरोलॉजिस्ट का आपसी तालमेल भी बढ़ा, युवा यूरोलॉजिस्ट इस फील्ड के सीनियर्स व एक्सपर्ट डॉक्टरों से मिले. द इंडियन स्कूल ऑफ यूरोलॉजी, यूरोलॉजी सोसाइटी ऑफ इंडिया और अन्य सहयोगी संगठनों का ये प्रयास ऑर्गन ट्रांसप्लांटेशन के बारे में नॉलेज के प्रसार के मेडिकल कम्युनिटी के समर्पण को दर्शाता है.
'द हैंड्स ऑन कैडेवर वर्कशॉप ऑन किडनी रिट्रीवल एंड ट्रांसप्लांट' यूरोलॉजिस्ट की क्षमताओं को बढ़ाने और किडनी ट्रांसप्लांटेशन के क्षेत्र में मरीजों के लिए बेहतर परिणाम लाने के लिए चल रहे प्रयासों में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है.
Social Plugin