छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह की मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में हुई सफल की-होल स्पाइन सर्जरी

Ticker

15/recent/ticker-posts

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह की मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में हुई सफल की-होल स्पाइन सर्जरी

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह की मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में हुई सफल की-होल स्पाइन सर्जरी

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की हाल ही में सफल की-होल स्पाइनल सर्जरी की गई. ये सर्जरी मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में हुई. रमन सिंह को स्पाइन की नर्व सिकुड़ जाने के कारण काफी समस्या हो रही थी. वो अपने रोजमर्रा के कामकाज भी ठीक से नहीं कर पा रहे थे, चलने के लिए सपोर्ट की जरूरत पड़ रही थी और उनके पैरों में बहुत ही गंभीर दर्द हो रहा था. 

रमन सिंह बीजेपी के वरिष्ठ नेता रहे हैं जिन्होंने तीन बार छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री की कुर्सी संभाली. फिलहाल वो छत्तीसगढ़ विधानसभा स्पीकर के पद पर हैं। मिनिमली इनवेसिव स्पाइन सर्जरी में महारत रखने वाले डॉक्टर अरविंद कुलकर्णी ने ब्रीच कैंडी अस्पताल में ये की-होल स्पाइन सर्जरी अंजाम दी. 

इस सर्जरी का उद्देश्य नसों के दबाव को कम करना और डॉ. सिंह की मोबिलिटी और जीवन की गुणवत्ता को बेहतर करना था. सर्जरी के बाद डॉ रमन सिंह की हालत बहुत अच्छी है और वो जल्द से जल्द एक्टिव लाइफ में वापस आ जाएंगे।

ये सफल सर्जरी रीढ़ की मुश्किल स्थितियों में एडवांस ट्रीटमेंट के महत्वपूर्ण रोल को दर्शाती है. सफल इलाज के बाद डॉ. रमन सिंह अब जिम्मेदारियों की तरफ लौटने की तैयारी कर रहे हैं. उनका ये अनुभव इस बात का प्रमाण है कि मेडिकल इनोवेशन के जरिए किए जा रहे इलाज से जीवन में सकारात्मक बदलाव आ रहा है।