मैक्स हॉस्पिटल शालीमार बाग ने सोनीपत में शुरू की ओपीडी सेवा

Ticker

15/recent/ticker-posts

मैक्स हॉस्पिटल शालीमार बाग ने सोनीपत में शुरू की ओपीडी सेवा

मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल शालीमार बाग ने सोनीपत में शुरू की कार्डियक और वैस्कुलर सर्जरी की ओपीडी

मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल शालीमार बाग ने सोनीपत में कार्डियक सर्जरी व वैस्कुलर और एंडोवैस्कुलर सर्जरी की ओपीडी सेवा शुरू की है। ये ओपीडी सेवा सोनीपत के ट्यूलिप हॉस्पिटल के साथ मिलकर शुरू की गई है। मरीजों को उनके शहर में ही हाई क्वालिटी का इलाज मुहैया कराने की हॉस्पिटल की प्रतिबद्धता का ये एक और नमूना है। डॉक्टर दिनेश चंद्रा हर महीने के दूसरे शनिवार को जबकि डॉक्टर अचिंत्य शर्मा हर महीने के पहले और तीसरे बुधवार को उपलब्ध रहेंगे। इस मौके पर डॉक्टर दिनेश चंद्रा ने कहा बैलेंस डाइट, फिजिकल एक्टिविटी, रेगुलर एक्सरसाइज, स्मोकिंग से दूरी और ब्लड कोलेस्ट्रॉल व शुगर लेवल पर कंट्रोल बहुत ही अहम लाइफस्टाइल के बदलाव हैं। दिल के जिन मरीजों को वाल्व लीकिंग रिपेयर करानी होती है, उनके लिए लेटेस्ट तकनीक कैथेटर आधारित प्रक्रिया का इस्तेमाल किया जाता है जो एक नॉन सर्जिकल विकल्प है.। इससे वाल्व रिप्लेसमेंट की जरूरत नहीं पड़ती है।

कॉम्प्लिकेशंस की अनदेखी करने से दिल का साइज बड़ा होने का खतरा रहता है, सांस की समस्या हो सकती है और आखिरकार हार्ट फेल होने का खतरा रहता है। ये ओपीडी शुरू होने से सोनीपत के लोगों को अब प्राथमिक परामर्श और फॉलो-अप के लिए किसी अन्य शहर की तरफ ट्रैवल नहीं करना पड़ेगा। कार्डियक सर्जरी में काफी बदलाव आए हैं, अब मिनिमली इनवेसिव प्रक्रिया से सर्जरी की जा रही है, जिससे अस्पताल में कम वक्त रुकना पड़ता है, और ऑपरेशन के बाद मरीज दर्द मुक्त रहता है। ईसीएमओ और एलवीएडी जैसे इलाज के विकल्पों ने हार्ट फेल के गंभीर मरीजों को भी उम्मीद दी है।

मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल शालीमार बाग में वैस्कुलर एंड एंडोवैस्कुलर सर्जरी के कंसल्टेंट डॉक्टर अचिंत्य शर्मा ने कहा तंबाकू का सेवन, डायबिटीज मेलिटस और खराब लाइफस्टाइल शहरी आबादी में काफी आम हो गई है, जिससे पेरिफेरल वैस्कुलर के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। पेरिफेरल आर्टेरियल डिजीज (पीएडी), डीप वेन थ्रोम्बोसिस (डीवीटी), वैरिकोज वेन कमी के साथ क्रोनिक वीनस और जहां डायबिटीज से कंडीशन काफी बिगड़ जाती है और मरीज के पैर खोने तक की नौबत आ जाती है। वैसी स्थिति को बिना पैर काटे ठीक किया जा सकता है और मरीज को क्वालिटी लाइफ दी जा सकती है। क्रोनिक किडनी डिजीज, हेमोडायलिसिस, वीनस विकृति और एओर्टिक एन्यूरिज्म के मरीजों के लिए एवी फिस्टुला का क्रिएशन/स्थायी हेमोडायलिसिस के लिए बेस्ट रिजल्ट के साथ एवी ग्राफ्ट किया जाता है।

स्टेट ऑफ आर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर और स्किल्ड डॉक्टरों की टीम के साथ मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल शालीमार बाग अपने मरीजों को वर्ल्ड क्लास कार्डियक सर्जरी और वैस्कुलर एंड एंडोवैस्कुलर सर्जरी सेवा मुहैया कराता है। यहां एडल्ट और जन्मजात हार्ट डिजीज जैसे सीएबीजी-रेडो, कार्डियक वाल्व रिप्लेसमेंट, कोरोनरी आर्टरी बायपास ग्राफ्टिंग, हार्ट डबल वाल्व रिप्लेसमेंट (दिल में छेद जैसे एएसडी, वीएसडी, टीओआई, पीडीए, सीओए) के मरीजों की सर्जरी के लिए अलग-अलग एक्सपर्ट उपलब्ध हैं। इसके साथ ही यहां एंडोवैस्कुलर व पेरिफेरल वैस्कुलर स्टेंटिंग, मिनिमल इनवेसिव सर्जरी, कैथेटर निर्देशित थ्रोम्बोलिसिस, डीप वेन स्टेंटिंग की सुविधा उपलब्ध है।