मैक्स हॉस्पिटल साकेत के डॉक्टरों की सेवाएं अब मिलेंगी बिजनौर में, शुरू हुई मल्टी स्पेशलिटी ओपीडी

Ticker

15/recent/ticker-posts

मैक्स हॉस्पिटल साकेत के डॉक्टरों की सेवाएं अब मिलेंगी बिजनौर में, शुरू हुई मल्टी स्पेशलिटी ओपीडी

मैक्स हॉस्पिटल साकेत के डॉक्टरों की सेवाएं अब मिलेंगी बिजनौर में, शुरू हुई मल्टी स्पेशलिटी ओपीडी

बिजनौर, 22 मई 2024: उत्तर भारत के अग्रणी अस्पतालों में शुमार मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल साकेत (नई दिल्ली) ने आज बिजनौर में अलग-अलग अस्पतालों के साथ मिलकर मल्टी स्पेशलिटी ओपीडी सेवा शुरू की है. ओपीडी में सांस से जुड़ी बीमारियों, थोरेसिक सर्जरी और न्यूरो साइंस से जुड़े गंभीर मामलों के लिए विशेषज्ञ डॉक्टर उपलब्ध रहेंगे.


मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल साकेत में थोरेसिक सर्जरी एंड लंग ट्रांसप्लांट के प्रिंसिपल कंसल्टेंट डॉक्टर कामरान अली बिजनौर के VALIS/सूफिया मेमोरियल हॉस्पिटल में हर महीने के चौथे बुधवार को सुबह 10 बजे से 2 बजे तक मरीजों को देखेंगे.


इनके अलावा मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल साकेत में न्यूरोसर्जरी के प्रिंसिपल कंसल्टेंट डॉक्टर कपिल जैन बिजनौर के सिटी हॉस्पिटल में हर महीने के पहले रविवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक मरीजों को देखेंगे.

 

ओपीडी लॉन्च के मौके पर मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल साकेत में थोरेसिक सर्जरी एंड लंग ट्रांसप्लांट के प्रिंसिपल कंसल्टेंट डॉक्टर कामरान अली ने कहा, ''पिछले कुछ वर्षों में थोरेसिक सर्जरी के क्षेत्र में काफी तरक्की हुई है. रोबोट की मदद से की जाने वाली सर्जरी अब काफी लोगों को उपलब्ध है, विशेष रूप से मीडियास्टिनल और पल्मोनरी से जुड़े घावों के इलाज में ये काफी कारगर साबित हो रही है. चेस्ट और पल्मोनरी सिस्टम में किसी भी जटिलता से पीड़ित रोगियों के लिए, इस क्षेत्र में हुई प्रगति के कारण इंट्राऑपरेटिव और पोस्ट-ऑपरेटिव परिणामों में सकारात्मकता आई है.  

 

परंपरागत तौर पर की जाने वाली सर्जरी की तुलना में एडवांस थोरेसिक रोबोटिक सर्जरी काफी सुरक्षित है और इसकी मदद से गंभीर से गंभीर मामलों में भी लोगों के जीवन में बदलाव आया है. वहीं, सांस की समस्या से जुड़े आखिरी स्टेज के मरीजों के लिए पिछले कुछ सालों में फेफड़ों के ट्रांसप्लांट का विकल्प भी अपनाया जा रहा है.''


मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल साकेत में न्यूरोसर्जरी के प्रिंसिपल कंसल्टेंट डॉक्टर कपिल जैन ने कहा, ''न्यूरोसाइंसेज के क्षेत्र में काफी तेजी से प्रगति हुई है. मिनिमली इनवेसिव सर्जरी ने इलाज का पूरा परिदृश्य ही बदल दिया है, यहां तक कि दिमाग और रीढ़ से जुड़े संवेदनशील मामलों में भी ये तकनीक कारगर साबित हुई है. मैक्स स्मार्ट सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल साकेत में हमारी न्यूरोसर्जरी की टीम हर तरह की न्यूरो सर्जरी करने के लिए सक्षम है. स्पेशल और एडवांस माइक्रोस्कोप की मदद से डॉक्टर माइक्रोस्कोपिक ब्रेन सर्जरी करते हैं, माइक्रोस्कोपिक स्पाइन सर्जरी करते हैं, मिनिमली इनवेसिव प्रक्रियाएं की जाती हैं, एंडोस्कोपिक ब्रेन ट्यूमर सर्जरी, डीप ब्रेन स्टिमुलेशन सर्जरी, इमेज-गाइडेड ब्रेन सर्जरी, एंडोस्कोपिक ब्रेन और स्पाइन सर्जरी, एंडोस्कोपिक सीएसएफ (सेरेब्रोस्पाइनल फ्लूड) लीक रिपेयर सर्जरी की जाती है.''