महिलाओ में प्रेग्नन्सी को लेकर एक अलग सी दिलचस्पी देखने को मिलती है वही पुरषो में भी अब पिता बनने का सपना सही समय पर बढ़ता जा रहा है यह कहानी कर्मपुरा स्थित झा परिवार की है जहाँ शादी के 3 वर्ष बाद घर में एक बार जोरदार किलकारियां गूंज उठी.
मनीष झा और श्यामा झा दोनों कई समय से अलग अलग उपाय करके डॉक्टर से मिलके इस चीज़ को निभाने में कामयाब रहे
स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ साधना गुप्ता ने बताया की कपल को शादी के बाद सही खान पान , नियमित व्यायाम , मोटापे पर रोकथाम , और नियमित रूप से जांच करवानी चाहिए।
डॉ ने आगे बताया की मनीष झा और श्यामा झा को में दिल से धन्यवाद करना चाहती हूँ की उन्होंने मेरी सभी बातो का ख्याल रखते हुए और समय पर सही जांच लेके यह ख़ुशी का पल अपने नाम किया।
Social Plugin