विद्यामंदिर क्लासेज ने की वीआईक्यू की घोषणा, नवम्बर में होगा टेस्ट

Ticker

15/recent/ticker-posts

विद्यामंदिर क्लासेज ने की वीआईक्यू की घोषणा, नवम्बर में होगा टेस्ट

विद्यामंदिर क्लासेज ने की वीआईक्यू की घोषणा, नवम्बर में होगा टेस्ट

विद्यामंदिर क्लासेज (वीएमसी) जेईई (मेन व एडवांस), नीट, ओलंपियाड और बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी के लिए वीएमसी ने  अपने बहुप्रतीक्षित वार्षिक इवेंट यानी विद्यामंदिर इंटलेक्ट क्वेस्ट (वीआईक्यू) की घोषणा कर दी है। वीआईक्यू एक राष्ट्रीय स्तर का ऑनलाइन व ऑफलाइन टेस्ट है जो इस साल 10, 16, 17 और 24 नवम्बर को आयोजित कराया जाएगा. ये टेस्ट मुख्य रूप से कक्षा 5 से 11 तक के बच्चों के लिए होता है। 


विद्यामंदिर क्लासेज के सह-संस्थापक और आईआईटी दिल्ली के एलुमनाई संदीप मेहता ने कहा, ''इस साल के वीआईक्यू टेस्ट में भाग लेने वाले सभी छात्रों को स्ट्रीम/करियर सिलेक्टर टेस्ट (वीएमसी दिशा/वीएमसी विजन) देने का खास अवसर मिल रहा है, जिसका मूल्य जीरो फीस पर 2500 रुपये है. इसके अलावा, टॉप परफॉर्मर छात्रो को वीएमसी के प्रसिद्ध स्टडी सेंटर सिटाडेल ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) में पढ़ाई का मौका मिलेगा।  


सीओई में इन छात्रों को एक्सपर्ट फैकल्टी से क्वालिटी एजुकेशन मिलेगी और स्टेट ऑफ आर्ट सुविधाओं तक उनकी पहुंच होगी, ऐसा माहौल मिलेगा जो उनकी एकेडमिक जर्नी को बेहतर बनाएगा. वीआईक्यू को इस बार जो चीज खास बनाती है वो है 8 की पावर. इसमें 2 शानदार ऑफर और जल्दी जॉइन करने पर 6 बेनिफिट्स हैं, जिससे छात्रों को बेहतर अवसर मिलते हैं और उनके पास 2.5 करोड़ कैश जीतने का भी मौका रहता है. वीआईक्यू में बेस्ट परफॉर्मेंस देने वाले छात्रों के पास 100 फीसदी स्कॉलरशिप पाने का भी चांस रहता है, साथ ही उनकी इच्छा के मुताबिक वीएमसी के ऑफलाइन या ऑनलाइन प्रोग्राम में एडमिशन दिया जाता है.'' 


संदीप मेहता ने आगे कहा, ''वीएमसी की अपनी अलग टीचिंग मेथाडोलॉजी है, कॉम्प्रिहेंसिव स्टडी मैटेरियल है और यहां शानदार रिजल्ट आते हैं. वीएमसी का वीआईक्यू टेस्ट के छह लाभ हैं. चाहे वह साल की सबसे कम फीस हो या एडमिशन पर ज्यादा से ज्यादा स्कॉलरशिप, अतिरिक्त ऑफलाइन क्लास से लेकर मौजूदा सत्र के लिए फ्री प्रैक्टिस टेस्ट और ई-स्टडी मैटेरियल तक, सभी प्रतिभागियों को ई-सर्टिफिकेट दिया जाता है. वीएमसी हमेशा एक्सीलेंस के लिए अपनी सीमाओं से आगे बढ़कर प्रयासरत रहता है.