जेईई मेन और एडवांस, नीट, बोर्ड एग्जाम व ओलंपियाड जैसी प्रतिष्ठित परीक्षाओं की तैयारी के लिए नामचीन विद्यामंदिर क्लासेस (वीएमसी) ने बहुप्रतीक्षित नेशनल इंसेंटिव टेस्ट की तारीखों का ऐलान कर दिया है. इस टेस्ट का मकसद क्लास 5 और क्लास 11 के बच्चों में साइंस और मैथ्स को लेकर ये चेतना पैदा करना है कि वो कितने वीक हैं और कितने मजबूत, उन्हें विषय की कितनी जानकारी और नेशनल स्टैंडिंग है.
इस साल ये एग्जाम 8, 15 और 22 दिसंबर को रखे गए हैं जिसमें देशभर के छात्रों को शामिल होने का अवसर प्राप्त होगा. इस एग्जाम के जरिए छात्र सिर्फ इंसेंटिव और स्कॉलरशिप ही नहीं जीतते हैं बल्कि ये जेईई और नीट की कामयाबी का एक गेट-वे भी होता है.
VINit के तहत आयोजित यह परीक्षा छात्रों को अपने कौशल को साबित करने और बड़े पुरस्कार जीतने का एक शानदार अवसर प्रदान करती है। परीक्षा पास करने वाले छात्रों को मेगा कैश इंसेंटिव, 100% तक स्कॉलरशिप, ऑनगोइंग क्लासेस के लिए रिवीजन सेशन, वीएमसी के संस्थापक और देश के प्रमुख फैकल्टी सदस्यों की मेंटरशिप, और वैज्ञानिक रूप से डिजाइन किए गए फ्री प्रैक्टिस टेस्ट, मॉक बोर्ड टेस्ट और ई-स्टडी मटेरियल जैसे लाभ प्राप्त होते हैं। इसके अलावा, यह परीक्षा वीएमसी के क्लासरूम या ऑनलाइन प्रोग्राम में प्रवेश का मौका भी प्रदान करती है।
साइंटिफिक और टेक्निकल नॉलेज का मजबूत फाउंडेशन तैयार करना और कंपटेटिव इंजीनियर व डॉक्टर तैयार करना विद्यामंदिर क्लासेस का पहला मकसद रहता है. वीएमसी इंटलेक्ट नेशनल इंसेंटिव टेस्ट (VINit) का टारगेट छात्रों को जल्दी शुरुआत का लाभ प्रदान करना है ताकि उन्हें क्वांटम लीप के मुश्किल लेवल को आसानी से अडैप्ट करने के लिए वक्त मिल सके. हमारे प्रोग्राम्स का ज़ोर छात्रों को फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स/बायोलॉजी के बेसिक कॉन्सेप्ट को मजबूत करना और उनकी एनालिटिकल स्किल्स और समानांतर थिंकिंग प्रोसेस को तेज करना है, ताकि वो बेसिक कॉन्सेप्ट के साथ कॉम्प्लेक्स और ट्रिकी समस्याओं को रचनात्मक रूप से हल करने में सक्षम करेगा.
लगभग 4 दशकों से, वीएमसी भारत में बेस्ट मेंटॉरशिप और गाइडेंस के साथ छात्रों को पुरस्कृत कर रहा है और VINIT के साथ, वीएमसी असाधारण प्रतिभा को मजबूत प्रोत्साहन के साथ पुरस्कृत करने के लिए तत्पर है.
वीएमसी (विद्यामंदिर क्लासेस) ने अनगिनत छात्रों को सफल इंजीनियर, डॉक्टर, भविष्य के नेता और चेंज मेकर्स बनने के लिए सशक्त बनाकर उनके जीवन को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. सफलता की यह असाधारण सीरीज उनके प्रतिष्ठित संस्थापकों के कुशल मार्गदर्शन में पूरी हुई है, जो करीब 4 दशकों से वीएमसी के मूल्य-आधारित शिक्षण की रीढ़ रहे हैं. वे टीचिंग के टॉर्च-बियरर्स हैं क्योंकि वे न केवल सक्रिय रूप से और लगन से छात्रों को पढ़ाते हैं, उनका मार्गदर्शन करते हैं और उनके जीवन को आकार देते हैं, बल्कि उनकी जेईई की तैयारी के हर चरण में उनसे सीधे बातचीत भी करते हैं. वे अपने मंत्र थिंक आईआईटी, थिंक वीएमसी के पीछे की सबसे बड़ी प्रेरणा हैं.
वीएमसी इंटेलेक्ट नेशनल इंसेंटिव टेस्ट कक्षा V, VI और VII के छात्रों को शुरुआती दौर में ही एडवांटेज देगा और मजबूत बुनियादी बातों के निर्माण में सहायता करेगा जो विभिन्न प्रतियोगी/स्कूल परीक्षाओं जैसे कि JEE (मेन और एडवांस्ड), नीट, बोर्ड और ओलंपियाड के लिए भी फायदेमंद होगा. शुरुआती स्टेज में प्रतियोगी परीक्षाओं के एक्सपीरियंस, बेस्ट-इन-क्लास फैकल्टी और एक कॉम्प्रिहेंसिव टीचिंग मेथाडोलॉजी के साथ, छात्रों को विभिन्न प्रतियोगी/शैक्षणिक परीक्षाओं में भाग लेने के लिए तैयार किया जाएगा.
विद्यामंदिर क्लासेस के को-फाउंडर संदीप मेहता ने बताया, ''छात्रों की तैयारी के विभिन्न स्टेज में उनकी एकेडमिक आवश्यकताओं को समझना वीएमसी की ताकत रही है. अलग-अलग राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं में हमारे छात्रों की सफलता का मंत्र भी यही है. वीएमसी में छात्रों को JEE और NEET जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के क्षेत्र में कम से कम 10 साल के अनुभव वाली फैकल्टी से क्लासेस मिलती हैं.
यह टेस्ट न केवल जेईई और एनईईटी एस्पिरेंट्स के लिए बल्कि उन छात्रों के लिए भी है जो जूनियर और सीनियर ओलंपियाड, स्कूल फाइनल एग्जाम और 10वीं, 12वीं बोर्ड जैसी शैक्षणिक परीक्षाओं में अच्छा रिजल्ट हासिल करना चाहते हैं. VINit क्वालिफाई करने वाले छात्रों को वीएमसी के पाथ-ब्रेकिंग और परिवर्तनकारी क्लासरूम/ ऑनलाइन प्रोग्राम में शामिल होने का अवसर मिलेगा जो उन्हें समय के साथ किसी भी बाधा को पार करने के लिए सशक्त बनाएगा, चाहे वह राष्ट्रीय हो या अंतरराष्ट्रीय.
VINit के बारे में अधिक जानकारी के लिए छात्र वीएमसी की वेबसाइट www.vidyamandir.com पर भी विजिट कर सकते हैं.
Social Plugin